बहराइच: जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा ने किया मनोनीत, कहा संगठन होगा मजबूत

बाबागंज/बहराइच l राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद बहराइच जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा  एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवाबगंज ब्लॉक उपाध्यक्ष / मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गिरि को सह मीडिया प्रभारी जनपद बहराइच के पद पर मनोनीत किया है।

जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि उनके मनोनयन से ब्लॉक नवाबगंज व जनपद बहराइच में शिक्षकहित के कार्यों में नई ऊर्जा का संचार पैदा होगा और संगठन स्थानीय स्तर से लेकर जिला स्तर तक मजबूत होगा। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि विनोद कुमार गिरि हमेशा से ही संगठन के लिए निष्ठां के साथ काम करते है।

ब्लॉक नवाबगंज के उपाध्यक्ष / मीडिया प्रभारी के पद पर रहते हुए उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का समर्पित होकर निर्वहन किया है। संगठन के प्रति कार्य व मेहनत कों देखते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कार्यकारिणी बहराइच द्वारा संगठन हित में निर्णय लिया गया। ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज अरविन्द वर्मा ने कहा कि उपाध्यक्ष विनोद गिरि कों जिला सह मीडिया प्रभारी का पद मिलने से ब्लॉक नवाबगंज को जनपद स्तर की सूचनाएं समय पर मिलती रहेंगी। तत्पश्चात सभी पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त विनोद गिरि कों माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री उमेशचंद त्रिपाठी, जिला मंत्री घनश्याम मिश्र, सह संगठन मंत्री सजल मिश्रा,बलहा अध्यक्ष डीडी पटेल, ब्लॉक मंत्री बलहा श्वेता सिंह,मंत्री वैभव सिंह, महामंत्री अनीश चौधरी, महिला उपाध्यक्ष निगार सुल्ताना आदि उपस्थिति रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना