बहराइच। जिले के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु शनिवार को शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला सैनिक बन्धु समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं हैं उनका समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय।
निस्तारण करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि पूर्व सैनिक अथवा उनका परिवार कार्यवाही से संतुष्ट हों। नगर मजिस्ट्रेट ने पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को सुझाव दिया कि अपनी समस्याओं को लिखित रूप में अवगत करा दें ताकि उनका समाधान कराया जा सके।
इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक डॉ. जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, एनसीसी के एन.ओ. पंकज सिंह व अन्य अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी के प्रतिनिधि वरिष्ठ सहायक भानु प्रताप गुप्त सहित पूर्व सैनिक तथा सैनिकों के आश्रित मौजूद रहे।