
दैनिक भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच । शनिवार की शाम को थाना परिसर जरवलरोड में नवनिर्मित सभागार के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि यशस्वी जिलाधिकारी बहराइच डा. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक बहराइच केशव कुमार चौधरी के द्वारा कानून व्यवस्था में सहयोग करने वाले विशिष्ट जनों का सम्मान किया गया।
सम्मान के क्रम में उत्कृष्ट पत्रकारिता एवं कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान के लिए विनोद कुमार शुक्ला पत्रकार को पदक एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही समाजसेवी अरुण श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।और भी तमाम ग्राम प्रधान भी सम्मानित किए गए।