
बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह व ग्रामीण के अशोक कुमार ने जनपद के अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी तथा मतदान व्यवस्था के लिए नियुक्त किये गये ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा उनके समकक्ष पुलिस अधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेते रहे तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। इसके अतिरिक्त आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा एम.पी. अग्रवाल, डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल तथा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जनपद के लिए नियुक्त किये गये प्रेक्षकगण भी क्षेत्र का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायज़ा लेते रहे।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी स्थानों पर लोगों से अपील की कि वोट देने के बाद वह अपने घरों की ओर प्रस्थान करें तथा अनावश्यक रूप से मतदान केन्द्र के आस-पास भीड़ न लगायें। भ्रमण के दौरान पोलिंग एजेन्ट्स को भी हिदायत दी गयी कि वह मतदान केन्द्र के अन्दर बैठकर प्रक्रिया को देखते रहें, अनावश्यक रूप से इधर-उधर न घूमें। मतदान केन्द्र पर मौजूद सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया कि मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाइल फोन न ले जाने हेतु सख्ती से अमल कराया जाय और यह सुनिश्चत किया जाय कि मतदान केन्द्र के अन्दर मौजूद किसी एजेन्ट के पास मोबाइल न रहे।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जहॉ जिलाधिकारी मतदान केन्द्र के अन्दर जाकर मतदान प्रतिशत, मतदान कार्मिकों तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा ले रहे थे तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मतदान के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात सुरक्षा कार्मिकों को शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। निरीक्षण के दौरान सभी ज़ोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से स्वयं भी भ्रमण शील रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस आफिसर भी बेहतर तालमेल के साथ निरन्तर भ्रमणशील रहें।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरे जनपद में सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किये गये थे। जहॉ एक ओर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सम्पूर्ण जनपद का भ्रमण कर मतदान की प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रयासरत थे तो वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापित कमाण्ड सेन्टर में अपर जिलाधिकारी मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय क्षण-प्रतिक्षण सम्पूर्ण मतदान क्षेत्र से मतदान प्रतिशत तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि अपरान्ह 05ः00 बजे तक जनपद में 55.00 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत की बात की जाय तो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) में 55.00 प्रतिशत, 283-नानपारा में 56.05 प्रतिशत, 284-मटेरा में 56.1 प्रतिशत, 285-महसी में 59.11 प्रतिशत, 286-बहराइच में 53.42 प्रतिशत, 287-पयागपुर में 54.00 प्रतिशत तथा 288-कैसरगंज में 52.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।











