बहराइच : जनपद में मतदान सकुशल सम्पन्न होने पर डीएम व एसएसपी ने दी बधाई

प्रेक्षकों की निगरानी में गल्ला मण्डी परिसर में सम्पन्न हुआ संवीक्षा कार्य

बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान प्रकिया सम्पन्न होने के उपरान्त कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर में प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं, मा. प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में विधानसभावार पीठासीन अधिकारी की डायरी से मतदान प्रतिशत का मिलान कर मतदान कार्य की संवीक्षा की गयी। संवीक्षा कार्य के समय जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी भी गल्ला मण्डी परिसर में मौजूद रहे। यहां पर जिलाधिकारी व एसएसपी ने मण्डी परिसर व स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया तथा सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबल के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सुरक्षा कर्मियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों, भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पधारे हुए प्रेक्षकों, मीडिया प्रतिनिधियों विशेषकर पूरे उत्साह और उमंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले सभी मतदाताओं सहित जनपदवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

दिव्यांग मित्र की भूमिका में नज़र आये डीएम व एसएसपी

बहराइच। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी जहॉ एक ओर निरन्तर भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था का जायज़ा ले रहे थे, वहीं दूसरी मतदान केन्द्र पर आने वाले बुज़ुर्ग व दिव्यांगजन मतदाताओं का कुशल क्षेम पूछने तथा मदद पहुॅचाने में भी पीछे नहीं रहे।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र उच्च प्राथमिक विद्यालय झाला तरहर पर आने वाले दिव्यांग मतदाता डीएम व एसएसपी ने आगे बढ़ कर कुशलक्षेम पूछा तथा अपने हाथों का सहारा देकर उसे मतदेय स्थल तक लाये। इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय पयागपुर मतदान केन्द्र के निरीक्षण के लिए पहुॅचे डीएम व एसएसपी ने एक बुज़ुर्ग महिला को लाठी के सहारे मतदान का फर्ज़ निभाने के लिए आयी महिला की हौसला अफज़ाई करते हुए उसका कुशलक्षेम भी पूछा।
                     

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट