फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने, इमरजेन्सी, कोल्ड चेन व ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को और चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी शनिवार की सुबह अचानक सीएचसी कैसरगंज पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्हीने कोल्ड चैन का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बाहर से लिखी जांच व दवाये तो होगी सख्त कार्यवाही:- जिलाधिकारी
उन्होंने अधीक्षक डा0 एन0के सिंह को निर्देशित किया कि कोविड को सम्भावना को देखते हुए से अभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं तथा टीकाकरण में भी और तेजी लाई जाए। उन्होंने मैटर्निटी विंग में व सीएचसी परिसर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया तथा उसे चालू करवा कर उसकी वास्तविक स्थिति को भी जाना। उन्होंने उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी दवा बाहर न लिखी जाए तथा मरीजों को जांच के लिए बाहर न भेजा जाए इसकी शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सीएचसी के अधीक्षक डॉ सिंह को निर्देशित किया मेटरनिटी विंग में व्यवस्थाओं को और दुरुस्त किया जाए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए उन्होंने चिकित्सालय में इंटरलॉकिंग लगवाए जाने के लिए भी निर्देश दिया।
कोविड से बचाव के लिए कई जा रही तैयारियो का भी लिया जायजा
उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से मिल रही स्वास्थ सेवाओं की भी जानकारी ली तथा उनसे पूछा कि दवा बाहर से तो नही लिखी गयी है व डाक्टर देखने आये कि नही मरीजो से मिले उत्तर से वे संतुष्ट दिखाई दिये।उन्हीने इमरजेंसी की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया तथा दवाओ की उपलब्धता के बारे मे भी पूंछा। अधीक्षक डा0सिंह ने बताया कि दवाये पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है।
इसके पश्चात वे तहसील कैसरगंज पहुंचे वहां पहुंच कर उन्होंने रिकार्ड रूम के साथ साथ सभी पटल का निरीक्षण किया। उन्होने एसडीएम महेश कुमार कैथल को निर्देशित किया कि तहसील की व्यवस्थाओं को और दुरूस्त किया जाये उन्होंने ठंड से बचाव के लिए तहसील स्तर से किए गए इंतजाम के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। कोई व्यक्ति भूखा न रहे तथा किसी भी व्यक्ति की ठंड लगने से मौत न होने पाए।