बहराइच। शनिवार को देर शाम जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील नानपारा के राजस्व कर्मियों व लेखपालों के साथ आयोजित बैठक के दौरान निर्देश दिया कि एसडीएम व तहसीलदार यह सुनिश्चित करें कि कोई भी आईजीआरएस सन्दर्भ किसी भी दशा में डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने पाये। सन्दर्भो के निस्तारण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। डीएम ने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता संतोषजनक न होने पर जिले का रैंक प्रभावित होती है। डीएम ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारियों का प्रयास होना चाहिए कि फरियादी भी की गई कार्यवाही से संतुष्ट हो जाये।
बैठक के दौरान डीएम ने लेखपालों को निर्देश दिया कि धारा 24 के निर्णित वादों में पैमाईश कराने के साथ-साथ अन्य न्यायालयों द्वारा दिये गये निर्णयों का भी अनुपालन सुनिश्चित कराएं तथा धारा 67 व 34 के प्रकरणों में भी जांच कर आख्या यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाय ताकि शासन की मंशानुरूप लम्बित वादों का निस्तारण किया जाय सके। डीएम द्वारा लेखपालों को यह भी निर्देश दिये गये कि प्रत्येक ग्राम के लिए माइक्रों स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।
प्रत्येक कार्य के लिए प्राथमिकता का निर्धारण कर यह सुनिश्चित करें कि आप जिस ग्राम में हैं वहां के प्रकरणों का गुणवत्तापरक निस्तारण हो जाय। डीएम मोनिका रानी द्वारा तहसीलदार को निर्देश दिया गया कि धारा 34 व 67 से सम्बन्धित वादों की ग्रामवार पत्रावलियां अलग-अलग कर सम्बन्धित ग्राम में स्वयं जाकर जांच करें तथा वादों का मैरिट के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। इसी प्रकार उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि धारा 24 व 116 से सम्बन्धित मामलों की पत्रावलियों ग्रामवार पृथकीकरण कर राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर वादों का निस्तारण कराएं।
जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्य में लगाये गये पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर 27 अक्टूबर से संचालित होने वाले मतदाता सूची के विशेष संक्षित पुनरीक्षण अभियान से पूर्व पोलिंग बूथवार मतदाता सूची का परीक्षण कर अभियान के दौरान ई.पी. व जेण्डर रेशियों मानक के अनुसार लाये जाने हेतु विशेष प्रयास किया जाय।
डीएम ने राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान शत-प्रतिशत अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। आईजीआरएस से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के सम्बन्ध में राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया गया कि मौके पर जाकर गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। बैठक के पश्चात डीएम ने राजस्व वादों से सम्बन्धित पत्रावलियों के पृथकीकरण कार्य का भी जायज़ा लिया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा अजित परेश, तहसीलदार प्रद्वुुम्ब पटेल, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X