
बहराइच । आसन्न नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन.2022 की तैयारियोंए मतदान केन्द्रों के निर्धारणए विधानसभा व नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम इत्यादि पर विचार.विमर्श के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉण् दिनेश चन्द्र ने राजनैतिक दलों से अपील की कि मतदाता पुनरीक्षण सूची में बूथ लेबिल एजेन्ट के माध्यम से सक्रिय सहयोग प्रदान करें। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की है कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान सभी अर्ह लोग अपना नाम मतदाता सूची में अवश्यक दर्ज कराएं।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज ने बताया कि अनन्तिम प्रकाशन के अनुसार नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत कुल वार्डों की संण् 34ए मतदान केन्द्र 51ए मतदेय स्थल 168 तथा मतदाता 180929 जबकि नानपारा में वार्ड 25ए मतदान केन्द्र 15ए मतदेय स्थल 44 व मतदाता 40781 हैं। जबकि नण्पंचाण् रिसिया में वार्ड 11ए मतदान केन्द्र 05ए मतदेय स्थल 11 व मतदाता 11083ए जरवल में वार्ड 13ए मतदान केन्द्र 07ए मतदेय स्थल 15 व मतदाता 15234पयागपुर में वार्ड 15 मतदान केन्द्र 06ए मतदेय स्थल 15 व मतदाता 19932ए कैसरगंज वार्ड 16ए मतदान केन्द्र 12ए मतदेय स्थल 25 व मतदाता 22513ए मिहींपुरवा में वार्ड 15ए मतदान केन्द्र 08ए मतदेय स्थल 22 व मतदाता 21375 व रूपईडिहा में वार्ड 15ए मतदान केन्द्र 15ए मतदेय स्थल 21 व मतदाता 18470 तथा कुल वार्ड 144ए मतदान केन्द्र 119ए मतदेय स्थल 321 व मतदाताओं की कुल संख्या 330317 है।
नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एडीएम ने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 31 अक्टूबर को कर 07 नवम्बर तक दावे और आपत्तियॉ प्राप्त की गई हैं। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 08 से 12 नवम्बर 2022 तक किया जाएगा तथा 18 नवम्बर 2022 को अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावली का प्रकाशन जनसामान्य के लिए कर दिया जायेगा।
बैठक के दौरान विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम पर चर्चा के दौरान एडीएम ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर 2022 निर्धारित है। जिसके मध्य 12ए 20 व 26 नवम्बर तथा 04 दिसम्बर 2022 विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गई हैं। एडीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की कि बूथ लेबिल एजेन्ट के माध्यम से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें तथा आमजन को पुनरीक्षण अभियान के बारे में जागरूक करने में भी सहयोग प्रदान करें ताकि आयोग की मंशानुरूप जिले में त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार हो सके। राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से यह भी अपेक्षा की गई कि बूथवार बीएलए की नियुक्ति कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें।
बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों बीएसपी के सुखराम प्रजापतिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सिद्धनाथ श्रीवास्तवए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राजेश श्रीवास्तव व भाजपा के नन्हे लाल लोधीए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ;आईद्ध गोपीनाथए समाजवादी पार्टी से जफर उल्ला खां बन्टीए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ;मार्क्सद्ध सैण् महमूद अली कादरी व राष्ट्रीय लोकदल से डॉण् एण्एमण् खान सहित उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामीए सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तवए सहायक पंचायत एवं नगरीय निकाय वीण् एलण् भार्गव सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे।