बहराइच : संकल्प यात्रा के दृष्टिगत डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बहराइच। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिए आउट रीच गतिविधियों के माध्यम से आम जन में जागरूकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए जनपद, निकाय व ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

डीएम ने बताया कि शासन स्तर से कार्यक्रमों की दिन-प्रतिदिन की समीक्षा हेतु अधिकारी नामित किये गये है। जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी भारत सरकार एवं उ.प्र. शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत जन कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। संकल्प यात्रा प्रचार-प्रसार हेतु जनपद में भारत सरकार की ओर से 09 प्रचार वाहन भेजे जायेगें। प्रचार वाहनों का विधानसभा वार आवंटन कर दिया गया है।

प्रचार वाहनों द्वारा पीएम स्वनिधि, पीएम आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिड कार्ड योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जीवन मिशन, गांव का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नति प्राद्योगिकी के साथ मान चित्रण(स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वक, स्कील सेल एनिमिया उन्मूलन मिशन, एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय में नामांकन, छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकारी स्वामित्व इत्यादि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा, मोतीपुर संजय कुमार, डीडीओ/प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, डीडी एग्री टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी निकाय, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें