बहराइच : डीएम ने सघन मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण का किया शुभारम्भ

बहराइच । आंगनबाड़ी केन्द्र नाज़िरपुरा पश्चिमी पर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर किया श्रीगणेश शत-प्रतिशत टीकाकरण की डीएम ने जनपदवासियों से की अपील नगर क्षेत्र में नाज़िरपुरा पश्चिमी स्थित दुल्हन की तरह सजे आंगनबाड़ी केन्द्र पर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने फीता काटकर तथा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर जिले में सघन मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया तथा 01 गर्भवती महिला की गोद भराई भी की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, एस.एम.ओ. डॉ. विपिन लिखारे, नोडल अर्बन डॉ. पी.के. वर्मा, सीडीपीओ नगर अनुज कुमार व अन्य सम्बन्धित, बड़ी संख्या लक्षित वर्ग के बच्चे व गहिलाएं मौजूद रहे।

01 गर्भवती महिला की डीएम ने की गोद भराई

इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने बताया कि छूटे हुए 0-5 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के शत-प्रतिशत टीकाकरण हेतु जनपद में 16 सितम्बर 2023 तक मिशन इन्द्र धनुष का द्वितीय चरण संचालित किया जायेगा। डीएम ने जिम्मेदारान को निर्देश दिया कि लक्षित वर्ग के छूटे हुए सभी बच्चों व महिलाओं को अभियान के अन्तर्गत आच्छादित किया जाय। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की कि निःशुल्क लगाये जाने वाले टीके को हल्के में न लें।

16 सितम्बर तक संचालित रहेगा द्वितीय चरण

स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क लगाये जाने वाले टीके आपके बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों (टीबी, पोलियो, डायरिया, निमोनिया, काली खांसी, गलाघोंटू, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, खसरा एवं रूबेला आदि) से सुरक्षा कवच प्रदान करते हैं। डीएम ने कहा कि टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत पोलियो सहित अन्य बीमारियों के लिए जो भी टीके लगाये जाते हैं यह सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें