बहराइच। विषेश आमंत्री सदस्य सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन दशहरा व दीपावली के मध्य कराया जाय। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि स्टेडियम में नगर पालिका से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाय। इस सम्बंध में बैठक में मौजूद ईओ नगर पालिका परिषद प्रमिता सिंह को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के आय की बढ़ोत्तरी पर विचार-विमर्श करते हुए मा. जनप्रतिनिधियों व सक्षम लोगों से खेल सुविधाओं के विकास में सहयोग प्राप्त किया जाये।
बैठक में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के सम्मानित पदाधिकारियों एवं आजीवन सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक के दौरान सांसद श्री गोड ने निर्देश दिया कि तहसील स्तरीय समितियों के गठन की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाय। साथ ही प्रत्येक ब्लाक मुख्यालयों के आस-पास खेल मैदान व ओपन जिम के लिए उपयुक्त भूमि की राजस्व विभाग से मांग कर निर्माण कराया जाय ताकि क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का स्थानीय स्तर पर मौका मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना द्वारा जिला क्रीडाधिकारी नीरज मिश्रा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी को निर्देश दिये गये कि ‘खेल साथी’ ऐप पर कम से कम 50 पंजीकरण कराया जाय।
इसके अलावा खेल सुविधाओं के विकास के सम्बंध में विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्ता, उद्यमी, कुलभूशण अरोड़ा, मनोज कुमार गुप्ता, ब्रज मोहन मातनहेलिया, अमित कुमार मित्तल, सरदार सरजीत सिंह सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।