दैनिक भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जरवल के धनराजपुर (नियामतपुर) की रहने वाली एक गरीब महिला पीएम आवास के विभागीय अधिकारियो के यहाँ माथा ठोकते-ठोकते थक चुकी है l बावजूद इसके उसे आवास नही मिल सका जब कि पात्रता की सूची में उसका नाम भी है। उसका कसूर सिर्फ इतना है कि उसने विभागीय लोगो को सुकराना नही दिया जिसका परिणाम ये रहा कि उसके आवास को दूसरे को दे दिया गया। इस सम्बंध में दैनिक भास्कर ने जब पड़ताल की तो फूस के छप्पर में निवास कर रही जरवल क्षेत्र के धनराजपुर (नियामतपुर) की निवासिनी पुष्पांजलि ने बताया की 2018-2019 मे प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना पात्रता सूची की क्रमांक संख्या_136 पर अंकित है जो कि बिना जांच के सूची से नाम ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश्वर यादव के द्वारा काट दिया गया l
पात्रता सूची में नाम भी फिर भी पीएम आवास के लाले
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जरवल तथा जिला अधिकारी बहराइच पुष्पांजलि के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है कि इसकी जांच करा कर ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश्वर यादव पर कड़ी कार्रवाई किया जाए की मांग की है।पीड़िता पुष्पांजलि ने से बताया बाढ़ कटान पीड़ित महिला फूस की झोपड़ी में कई वर्षों से गुजर-बसर कर रही है l
उसके बावजूद ब्लॉक जरवल के ग्राम पंचायत अधिकारी राजेश्वर यादव ने बिना जांच किए हुए पात्रता सूची से नाम ही काट दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 20,000 रुपया का मांग किया था ना दे पाने की वजह से प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना से नाम काट दिया गया। उक्त प्रकरण को लेकर पीड़िता ने डीएम समेत डीपीआरओ को लिखित शिकायती पत्र को भी दिया है लेकिन अभी पीड़िता को समाचार प्रेषण तक न्याय नही मिल सका है।