बहराइच l उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद मिहींपुरवा नगर पंचायत में पहली बार नगर पंचायत का चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है l इसके मद्देनजर आज 11 अप्रैल से नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारंभ हुआ जिसमें एक वार्ड से 15 वार्ड तक 43 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई एवं अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने पर्चे खरीदे जिसमें दो ने डबल सेट मे पर्चा खरीदा इसलिए कुल 6 पर्चो की बिक्री हुई l
तहसील में पहला दिन होने के कारण काफी गहमागहमी रही l इस दौरान नामांकन पर्चा बिक्री स्टालों पर बहुत भीड़ भाड़ नहीं हो पाई शांतिपूर्ण ढंग से पर्चो की बिक्री प्रारंभ हुई। इस दौरान जिला अधिकारी बहराइच दिनेशचंद्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार वर्मा ने तहसील पर पहुंचकर नामांकन पर्चो की बिक्री हेतु स्टालों का निरीक्षण किया l
तथा रिटर्निंग ऑफिसर संजय कुमार एवं एआरओ खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह तथा सदस्य पद के रिटर्निंग ऑफिसर भूमि संरक्षण अधिकारी रामचंद्र, एआरओ पंकज कश्यप ,एआरओ सुधाकर तिवारी को जिला अधिकारी ने निर्देशित करते हुए सभी को शांतिपूर्ण ढंग से चुनावी कार्य को संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए इस दौरान पुलिस अधीक्षक बहराइच ने शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे एवं थाना प्रभारी मोतीपुर मुकेश कुमार सिंह को निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा कस्बे में भी भ्रमण कर शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा का जायजा लिया l इस दौरान तहसील परिसर में सभी कर्मचारी एवं काफी संख्या में सुरक्षाकर्मी महिला पुरुष पुलिस जवान डटे रहे।