बहराइच : डीएम-एसपी ने तहसील नानपारा का किया औचक निरीक्षण

बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ तहसील नानपारा का भ्रमण कर तहसील भवन की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव इत्यादि का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीएम ने उप जिलाधिकारी अजीत परेस से वादों के निस्तारण के प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि लम्बे अवधि के वादों का अभियान चलाकर निस्तारण किया जाय।

तहसील में प्राप्त होने वाली जनसमस्याओं व आईजीआरएस के विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली जनसमस्याओं का समयबद्ध तरीके गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। जन समस्याओं का निस्तारण डिफाल्टर श्रेणी में न जाने पाये। जन समस्याओं के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि रोस्टर के अनुसार लेखपाल अपने-अपने ग्रामों में उपस्थित रहकर समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराये।

डीएम ने लिया साफ-सफाई का जायजा

निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने अधिवक्ताओं से भेंटकर अधिवक्ताओं को अश्वस्त किया कि आपकी जायज समस्याओं का नियमानुसार समाधान कराया जायेगा। डीएम व एसपी ने मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बॉर्डर एरिया डेवलेपमेंट प्लान के तहत बार्डर पर बनने वाले व्यावसायिक हब के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि व्यावसायिक हब के निर्माण से लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी। डीएम व एसपी ने बताया कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर सुरक्षित रखने के तहसील प्रशासन को निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि तहसील में आमजन, वादकारियों, अधिवक्ताओं के लिए नियमानुसार हर सम्भव सुविधाओं का प्रबन्ध कराया जायेगा।

बताया जा रहा है कि नानपारा नगर के पुराना तहसीलदार आवास पर पार्क अथवा कमर्शियल काम्प्लेक्स बनाने के लिए नगर पालिका प्रशासन से समन्वय कर बेहतर कार्ययोजना तैयार कराई जायेगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पांडये, तहसीलदार प्रदुम्य कुमार पटेल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निरंकार प्रसाद जायसवाल, मंत्री प्रेम त्रिपाठी सहित अन्य अधिवक्ता तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें