
कैसरगंज/बहराइच l बुधवार को थाना कैसरगंज में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी रहे। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की गई। डीएम ने कहा कि बीते शुक्रवार को जनपद में बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में जुमे की नमाज अदा की गई। इसी प्रकार आगे भी जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। उन्होंने धर्मगुरुओं से कहा कि किसी अफवाह पर ध्यान न दें। एसएसपी श्री चौधरी ने कहा कि शरारती तत्वों पर ध्यान रखें उन्हें चिन्हित करते हुये सौहार्द पूर्ण माहौल में काम करे, अमन चैन कायम करने में सहयोग करे और पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म सहित माहौल को खराब करने वाले आसामजिक तत्वों पर शर्तक निगाह रखी जा रही है। इस दौरान धर्मगुरुओं ने भी अपनी बात रखी और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन मौलाना खालिद व संयोजन थाना प्रभारी दद्दन सिंह ने किया।
इस मौके पर तहसीलदार कैसरगंज शिवप्रसाद यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी कैसरगंज दद्दन सिंह, ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप कुमार सिंह विसेन, समाजसेवी राजू सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सयूब अली, समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश पदाधिकारी समसुद्दीन, मोहम्मद अफजल, हाफिज अबरार मस्जिद प्रबंधक, कांग्रेस नेता मोहम्मद सुफियान, मौलाना आलम, मोहम्मद शफी, राधेश्याम शुक्ला, डॉ कबी खां, भाजपा नेता भगवानदास सोनी आदि मौजूद रहे।










