बहराइच: उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का डीएम-एसपी ने लिया जायज़ा

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक के रविवार को प्रस्तावित जनपद आगमन कार्यक्रम के मद्देनज़र जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने कैसरगंज पहुंचकर रामलीला मैदान देवलखा, कैसरगंज स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया एवं सक्रिय सदस्य सम्मान स्थल एस.आर. लॉन तथा स्व. ठाकुर हुकुम सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैसरगंज का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिय।

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। हेलीपैड का निरीक्षण करते हुए डीएम व एसपी ने थ्री लेयर बैरिकेडिंग कराने तथा हेलीपैड के आस-पास फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। यहां पर डीएम व एसपी ने क्रू के सदस्यों के आवागमन तथा ठहरने की की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कार्यक्रम स्थल एस.आर. लॉन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम संयोजक मुकुट बिहारी वर्मा से समन्वय कर प्रतिभाग करने वालों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त कर तद्नुसार बैठने एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। डीएम ने वीआईपी व अन्य वाहनों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं पार्किंग की व्यवस्था तथा पर्याप्त साफ-सफाई कराये जाने के निर्देश दिये।

डीएम ने कहा कि हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर रूफटाप सिक्योरिटी भी सुनिश्चित की जाय। डीएम व एसपी ने सी.एच.सी. कैसरगंज के निरीक्षण के दौरान समुचित प्रबन्धन न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मा. उप मुख्यमंत्री जी की समीक्षा बैठक के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्काल सुनिश्चित कराएं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन