
दैनिक भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। नगरीय निकाय चुनाव की आहट पाते ही जरवल नगर पंचायत में भी अध्यक्ष पद के दावेदारों ने नगर के गली-कूंचों में हाल खैरियत के लिए वोटरों के यहाँ दुहाई देना शुरू कर दिए है। पता तो यह भी चला है कि नगर की कोई एसी मस्जिद नही है जहाँ संभावित प्रत्याशियो द्वारा नमाज की लाइन में न दिखाई दे साथ ही वोटरों को मुंगेरीलाल के हसीन सपने भी कम नही दिखा रहे। जब की अभी तक आरक्षण की भी अभी कोई सूचना नही आई है। बस कयास के आधार पर प्रत्याशियों की धमाचौकड़ी शुरू है।
वैसे सूत्रों की माने तो कुछ धनबली प्रत्याशी गरीब वोटरों पर निगाह गड़ाए है की उनका वोट खरीद कर अध्यक्ष की कुर्सी हथिया लेंगे। ऐसे प्रत्याशियो पर भी शासन प्रशासन के अलावा खुफिया विभाग की निगाहे भी गण चुकी है।जिससे एसे प्रत्याशियों के मंसूबो पर पानी भी फिर सकता है।तो दूसरी तरफ कुछ एसे भी चर्चित प्रत्याशी चुनाव मैदान में है उनके साथ उनके गुर्गे पर भी खुफिया एजेन्सी के साथ शासन-प्रशासन भी निगाह गणा चुका है।
अगर जरा भी एसे प्रत्याशियो का हाई टेक ड्रामा हुआ तो उन्हे भारी भी पड़ सकता है।साथ ही चुनाव आयोग का भी कानूनी चाबुक चल सकता है।जिससे एसे लोग सतर्क ही रहे तो ही बेहतर है।वैसे इस बार चुनाव मैदान में कुछ वोटकटवा प्रत्याशी भी मैदान में है जो बड़े बड़ो का खेल भी बिगाड़ सकते है।वैसे जो भी हो यहाँ का वोटर बदलाव के मूड में दिखाई दे रहा है जो चमत्कार जैसा होगा।
जरवल विकास की अनबुझी पहेलियां,धर्म-जाति का बन्धन,मतों की होती आ रही खरीद-फरोख्त और कुर्सी के बाद नगर की जनता के साथ होती आई धन उगाही जैसे ज्वलंत मुद्दों का हिसाब के लिए यहाँ के वोटरों का मिजाज भांप कर दिग्गज प्रत्याशियों के पसीने भी छूट रहे हैं।जो किसी चमत्कार से कम नही है।इसी लिए किसी शायर ने कहा है।”आगाज तो अच्छा है अंजाम ख़ुदा जाने”