बहराइच: 22 फरवरी को जनपद में ड्रोन का संचालन तथा पतंग का उड़ान रहेगा निषिद्ध

बहराइच। मा. प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी जी के जनपद बहराइच के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत भ्रमण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा के मद्देनज़र दिनांक 22 फरवरी 2022 को जनपद के सम्पूर्ण क्षेत्र में ड्रोन संचालन एवं पतंग का उड़ान निषिद्ध रहेगा।
यह जानकारी देते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट मनोज ने बताया कि जनपद में संवेदनशीलता की गतिविधियों के दृष्टिगत पूर्व में निर्गत निषेधाज्ञा आदेश दिनांक 08 जनवरी 2022 में आंशिक संशोधन करते हुए लगाये गये 31 प्रतिबन्धों के अतिरिक्त प्रतिषेध संख्या-32 शामिल करते हुए जनपद के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में विधि व्यवसथा एवं लोक परिशान्ति सहित लोक व्यवस्था व जन सुरक्षा कायम रखने के उद्देश्य से 22 फरवरी 2022 को ड्रोन संचालन एवं पतंग का उड़ान निषिद्ध किया जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक