
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
रूपईडीहा/बहराइच । औषधि निरीक्षक बहराइच विनय कृष्ण ने भारत नेपाल सरहदी सीमा क्षेत्र रूपईडीहा में दवा की दुकानों का निरीक्षण किया। औषधि निरीक्षक ने दवाओं के रखरखाव, लाइसेंस व अन्य कागजातों आदि का गहनता से जांच किया।
जांच के दौरान एक दुकान में गंदगी मिलने पर औषधि निरीक्षक ने दुकानदार को फटकार लगाया तथा साफ-सफाई के निर्देश दिए। जांच के दौरान औषधि निरीक्षक ने चार दुकानों से विभिन्न दवाओं के नमूने लिये। औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण ने जानकारी देते हुए बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है ।
साथ ही ये भी बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बिक्री सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान संचालित करते हुए मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाएगी। यदि किसी भी मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा मानकों के अनुरूप दवाइयों का विक्रय करना नहीं पाया जाएगा तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X












