बहराइच। एक नशेडी युवक ने अपनी ही पत्नी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया महिला की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़ देख हमलावर फरार हो गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार जरवलरोड के ग्राम बभौरा बगरे पुरवा निवासी 30 वर्षीय गुड़िया पुत्री रामकुमार मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे जरवलरोड स्थित एचडीएफसी बैंक के निकट गली से निकल कर अपने घर जा रही थी।तभी गली में सन्नाटा देख अचानक पीछे से पहुंचे युवती के पति ने अचानक धारदार हथियार से युवती के गर्दन पर वार कर दिया।
गर्दन पर वार होते ही महिला बेहोश होकर नीचे गिर गई । महिला की पुकार सुन मौके पर राहगीरों को देख युवक फरार हो गया।महिला पर जानलेवा हमले की खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने कार्यवाही शुरू कर दी है।प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड बृजराज प्रसाद ने बताया घायल युवती की शादी 12 वर्ष पूर्व जनपद अयोध्या थाना रामसनेहीघाट ग्राम विसईया निवासी रामाधार पुत्र रविनंदन के साथ हुई थी।
पीडिता ने तहरीर मे लिखा है कि पति का चाल चलन ठीक न होने के करण अपने दो बच्चो के साथ अपने मायके मे रहकर मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर कर रही है। कुछ दिनों से साथ रह रहे पति पत्नी का विवाद चल रहा था।नशे का आदी पति अपनी पत्नी से आए दिन झगड़ा व मारपीट करता था।पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कर आरोपी की तलाश की जा रही है।