बहराइच : निर्वाचन कार्य में लापरवाही को लेकर सफाई कर्मियों पर गिरी गाज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बहराइच। जरवल में निर्वाचन कार्यों में लापरवाही बरतने पर डीपीआरओ ने जरवल ब्लाक के पांच सफाई कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। उक्त अवधि में सस्पेंड कर्मचारियों को डीपीआरओ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कपूरपुर में तैनात सफाई कर्मी शहाबुद्दीन,अम्भापुर के पंकज गौतम,धनसरी के राम औतार, वीवीपुर के श्याम बहादुर भारती,मनेहरा के कालीदीन गौतम की ड्यूटी 24 अगस्त से निर्वाचन कार्यालय बहराइच में लगायी गयी थी। अगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए ई.बी.एम/बी.बी.पैट का एफ.एल.सी कार्य होना था।

पांच सफाई कर्मचारियों को डीपीआरओ ने किया सस्पेंड

25 अगस्त तक ड्यूटी पर उपस्थित न होने पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजकर जरवल के पांच सफाई कर्मचारियों के अनुपस्थिति होने की जानकारी देते हुए कहा कि इन सफाई कर्मचारियों के अनुपस्थिति होने से एफ.एल.सी.कार्य बाधित हुआ।

जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने, सौपे गये कार्यों में शिथिलता बरतने, उच्चाधिकारियों के आदेशों का अनुपालन न करने एंव कर्मचारी आचरण नियमावली के विरूद्ध आचरण करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। खण्ड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि डीपीआरओ का पत्र मिला है,कार्यवाही की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक