बहराइच : बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले

नानपारा/बहराइच l सोमवार को तेज आंधी के बाद बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले इस भीषण गर्मी में किसान अपने खेतों की तैयारी करने के लिए पानी पहुंचाने का जुगाड़ कर रहे थे इसी बीच बारिश हो गई जिससे किसानों मै खुशी पाई गई l किसानों का कहना है कि बरसात होने से वह अपने खेतों को तैयार कर सकेंगे आने वाले समय में दो तीन बार इस और मिल जाए तो खेतों की बुवाई का कर सकेंगे l

तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश, किसानों के खिले चेहरे

तेज हवाओं के कारण बिजली सप्लाई हुई बंद

मिहींपुरवा/बहराइच l झमाझम तेज बारिश से गर्मी से परेशान ग्रामीणों एवं किसानों को काफी राहत महसूस हुई सोमवार दोपहर 1:00 बजे एकाएक तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान की तरह तेज हवाएं चली तथा देखते ही देखते काली घटाएं छाने लगी मौसम खुशनुमा हुआ इसी बीच झमाझम बारिश होने लगी l बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को काफी राहत महसूस हुई किसानों के चेहरे खिले और उन्होने ने बताया कि इस पानी से बहुत ही फायदा हुआ है l

इसी तरह और पानी की आवश्यकता है धान की नर्सरी  बोने का समय हो चुका है ऐसे में जुताई एवं धान की रोपाई तथा गन्ना पिपरमिंट के लिए बहुत ही फायदेमंद हैl यह बारिश तथा गर्मी से परेशान सभी नागरिकों के साथ साथ सभी पशु पक्षी जीव जंतु पेड़ पौधों को राहत महसूस हुई है । परंतु तेज हवाओं के कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें