दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
जरवल/बहराइच। बढ़ती महंगाई के बावजूद त्यौहार को लोग पूरे उत्साह से मनाना चाह रहे हैं। यही वजह है कि महंगाई के बावजूद बाजारों में भीड़ काफी दिखी। जरवल बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ को देख दुकानदार भी फूले नहीं समा रहे हैं।
कास्मेटिक कारोबारी कैलाश नाथ राना ने कहा बढ़ती महंगाई के दौर में भी लोग त्योहार मनाने में पीछे नहीं हैं। यही वजह है कि ग्राहकों की भीड़ के चलते बाजारों में निकलना मुश्किल है। नगर के सभी जगहों पर ग्राहकों की भीड़ की यह स्थिति है कि हर जगह पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है।
वैसे इस त्योहार मे सब्जी के भाव बढ़ने के बावजूद ग्राहकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा लोगो ने जमकर खरीददारी की। के साथ खिलौना मूर्तियां रुई खील आदि सामानों की भी जमकर लोगो ने खरीदे रेडीमेट की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गई।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X