दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बहराइच। बाल अधिकार में 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा निःशुल्क रूप से अनिवार्य है लेकिन गरीबी शिक्षा ग्रहण करने में बाधा है। खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा के निर्देशन में विद्यालय की छात्र उपस्थित को बढ़ाने के लिए सभी अध्यापक लगातार प्रयासरत हैं।
शिक्षा क्षेत्र फखरपुर के संविलियन विद्यालय कोदही के शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र अभिभावक संपर्क के दौरान जब मनीष पुत्र स्व. सुरेश (कक्षा 5) के घर पहुंचे तो नजारा देख दंग रह गए। शिक्षक रवींद्र मिश्रा ने बताया की अभिभावक संपर्क के दौरान छात्र मनीष घर पर खाना बनाते मिला, जानकारी करने पर मनीष ने बताया की मां राजवंती बाहर काम करने गई है और मुझसे खाना बनाने के लिए बोली है। शिक्षक ने राजवंती से बात करना चाहा तो मोबाइल बंद मिला।
शिक्षक रवींद्र मिश्रा का कहना है की अभिभावकों से लगातार संपर्क करके पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, इससे स्कूल की छात्र उपस्थित में काफी वृद्धि हुई है। खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा ने शिक्षक के प्रयास को सराहा है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X