बहराइच: शिक्षक दिवस पर शिक्षा योद्धाओं का सम्मान

कैसरगंज/बहराइच l शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 108 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। यह समारोह ठाकुर हुकुम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहराइच के ऑडिटोरियम में होगा। विकास खण्ड कैसरगंज के समर्पित एआरपी, शिक्षक, शिक्षा मित्र और अनुदेशक, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है l इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किए जाएंगे।

सम्मानित होने वालों में प्रमुख नाम एआरपी महेन्द्र चौधरी का है, जिन्होंने अपनी कर्तव्यनिष्ठता, अनुभव और ज्ञान से शिक्षकों का मार्गदर्शन कर विकास खण्ड को निपुण बनाने में सक्रिय योगदान दे रहे है। साथ ही शिक्षकों में एकता गुप्ता संविलियन विद्यालय बगहिया, रेनू वर्मा प्रा०वि० मीरपुर, अमित उ०प्रा०वि० गुलहरिया गाजीपुर, मुहम्मद सना वारसी उ०प्रा०वि० ऐनी हतिंसी, आशीष रत्न प्रकाश श्रीवास्तव प्रा०वि० देवलखा , शिक्षा मित्र बाबू राम विश्वकर्मा प्रा०वि० पिपरहा पुरवा वअनुदेशक दुर्गा प्रसाद उ०प्रा०वि० गोडहिया नंबर 4 को भी उनके सक्रिय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

यह सम्मान समारोह शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा जिससे विकास खण्ड को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराने हेतु प्रेरित करेगा और समाज में शिक्षा की महत्ता को उजागर करेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें