
सैकड़ों श्रद्धालु नगर पालकी भ्रमण एवं 7 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह में हुए शामिल
मिहींपुरवा/बहराइच l मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के मिहींपुरवा कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर में 1 मार्च 2015 को सतगुरु साईंनाथ की भव्य मूर्ति स्थापित की गई थी l जिसकी पूजा अर्चना के लिए प्रतिदिन कस्बे के सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर में आते हैं l इसके साथ ही हर गुरुवार की शाम को भव्य आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाता है l प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम से स्थापना दिवस एवं गरीब कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जाता है । जिसमें श्री जय अम्बे जागरण मंच की ओर से विवाहित जोड़ो को गृहस्थी का सामान भी दिया जाता है । इसी क्रम में आज 1 मार्च 2022 को अष्ट्म साईनाथ स्थापना दिवस के अवसर पर सतगुरु साईनाथ की भव्य पालकी का नगर भ्रमण कराया गया l तत्पश्चात कीर्तन भंडारा एवं 7 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया l
जिसमें जयमाल स्टेज पर नवविवाहित जोड़ों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाकर परिणय सूत्र में बंधे l श्री जय अंबे जागरण मंच के परिवार के सदस्यों एवं कस्बे के आए हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं द्वारा विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए खुशहाल जीवन जीने की कामना की गई l इस अवसर पर ग्राम प्रधान अरविंद कुमार मदेशिया, राम आशीष सोनी, विजय श्रीवास्तव, सुशील मदेशिया, संजय मदेशिया, नरेंद्र शुक्ला, बद्री प्रसाद पोरवाल, लल्लू गुप्ता समेत सैकड़ों पुरुष एवं महिलाएं शामिल रहीं l