मिहिपुरवा/बहराइच। तहसील मोतीपुर अंतर्गत विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत चफरिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया विद्यालय में शिक्षा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह शामिल हुए। शिक्षा चौपाल के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि हर घर तक शिक्षा की अलख तब तक जलाई जाएगी जब तक हर घर के बच्चे विद्यालयों में पढ़ने ना लगे
इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा लगातार योजनाओं के माध्यम से स्कूली बच्चों को लाभावंतित किया जा रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया में शिक्षा चौपाल के दौरान बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। स्कूल चलो अभियान पर बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम किया गया जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और बच्चो का उत्साह वर्धन किया
कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह के द्वारा जागरूक अभिभावक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। चौपाल कार्यक्रम में एआरपी अंशुल कुमार ने कहा कि अभिभावकों, शिक्षकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी है। तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा।
खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह एआरपी अंशुल कुमार, नोडल शिक्षक संकुल श्रवण कुमार सिंह, शिक्षक संकुल संदीप तिवारी, अजय सोनकर, सुकुमार सरकार, नितिन मित्तल, सहायक अध्यापक सुनील चौधरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया 1-8 के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, सहायक अध्यापक अनिल कुमार, पंकज कुमार, राजकुमार, सुरजीत सिंह, ग्राम प्रधान अजीज अहमद, एसएमसी अध्यक्ष राकेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष उच्च प्राथमिक विद्यालय चफरिया मोहम्मद अजहर खान, जागरूक अभिभावक अनिल मद्धेशिया, अनूप कुमार तिवारी , राजेश कुमार कोटेदार, ग्राम पंचायत सदस्य ज़ोहेब खान, काफी संख्या में अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे।