बहराइच : नगर पंचायत मे आउटसोर्सिंग कर्मचारियो का ईपीएफ घोटाला उजागर

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

जरवल/बहराइच। एक के बाद एक नगर पंचायत जरवल मे सरकारी धन को यहां चूना लगाया जा रहा है। इस बार यहां आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को ही निशाना बना कर तकरीबन 60 लाख रुपयों का कर्मचारियों का ईपीएफ घोटाला कर लिया गया।जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री समेत समेत नगर विकास मंत्री, मंडला आयुक्त देवीपाटन गोंडा, डीएम के अलावा अध्यक्ष नगर पंचायत जरवल, अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत जरवल से की है।

सूत्रों के मुताबिक इस नगर पंचायत जरवल में वर्ष 2017 स्ट्रगल लाइव शल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एवं वेदरत्ना मल्टीसर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इन दोनो के मालिक रत्नाकर मिश्रा है के द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मचारी के भविष्य निधि के रूपयो का गबन किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।ये दोनो फर्मे द्वारा इसी निकाय मे सेवा दे रहे हैं। सूत्र बता रहे है इन दोनो फर्मों से कर्मचारियों के वेतन से 12 % फर्म द्वारा ईपीएफ हर माह काटा गया है।जो कि नगर पंचायत जरवल 13 % दिया जाता था। उसको फर्म द्वारा कर्मचारियों के ईपीएफ खाते मे जमा ही नही करवाया गया। जिस पर पीड़ित कर्मचारी अनेको बार फर्म के मालिक रत्नाकर मिश्रा से बात की लेकिन मौखिक वार्ता को सुन कर अनसुनी कर दिया।और यह कह कर की खाता सही करवा रहे है l अपना पल्लू झाड़ लिया।

सूत्रो का कहना है कि पीड़ित कर्मचारियों को जब इस बात की शंका हुई तो कर्मचारी भविष्य निधि संघटन क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ से जानकारी ली तो वहां बताया गया आपकी फर्म द्वारा कोरोना काल मे कर्मचारियों के भविष्य निधि के खातों पर लोन लिया गया है जिस कारण सभी कर्मचारियों का ईपीएफ खाता सस्पेंट हो गया है। जब की इस संबंध मे किसी कर्मचारी को कानों कान खबर भी नहीं लग पाई।इस प्रकार की जानकारी जब इस संवाददाता को हुई और ई ओ जरवल खुशबू यादव से जानकारी ली तो उन्होंने कहा आप सब जानते है हम क्या बताए जब की उक्त फर्म के मालिक को ई ओ जरवल ने नोटिस देकर तीन दिन मे जवाब भी मांगा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें