फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच। जरवल रोड क्षेत्र में स्थित घाघरा नदी में एक युवक साथियों के संग घाघरा नदी में स्नान करते समय डूब गया। मछुआरे ने साथियों को बचा लिया। जबकि डूबे युवक का पता न लगने पर टीम चार दिन बाद वापस लौट गई है।
जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के सुरजी पुरवा करमुल्लापुर गांव निवासी हर्षित सिंह पुत्र कौशल सिंह 18 मार्च को होली खेलने के बाद साथियों के संग घाघरा नदी में स्नान करने गया था। स्नान करते समय सभी डूबने लगे। मौके पर मौजूद मछुआरों ने दो लोगों को बचा लिया। जबकि हर्षित पानी में डूब गया।
सूचना पाकर जिलाधिकारी, एसडीएम और सीओ के साथ थानाध्यक्ष भी मौके पर गए। डीएम के निर्देश पर 19 मार्च को एन डीआरएफ टीम अयोध्या और एनडीआरएफ टीम बाढ़ राहत सीतापुर ने ऑक्सीजन सिलेंडर लगाकर सभी ने नदी के निचले हिस्से तक युवक की तलाश की, लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा। इस पर मंगलवार शाम को दोनों टीम अपने अपने जनपद को रवाना हो गई। वहीं हर्षित की तलाश में परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025