महसी/बहराइच। थाना हरदी क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों का भंडाफोड़ हो गया। इस समय हरदी पुलिस व आबकारी विभाग मानो आंख से काजल निकालने का कार्य कर रही है। कच्ची शराब से लेकर अवैध शराब की पैकेजिंग मशीनों तक आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की पैनी निगाहें डटी हुई है। इस क्रम में बीते मंगलवार की रात हरदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम महाराजगंज कस्बे में छापे मारी की गई।
इस दौरान अवैध शराब के साथ सीलिंग मशीन बरामद किया गया। साथ ही एक अभियुक्त को भी मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर दबिश की तो महाराजगंज कस्बे के एक घर से मिलावटी देशी शराब बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ। इस दौरान सघन तलाशी ली गयी तो देसी शराब के भरे हुए टेट्रा पैक, 5 अदद खाली टेट्रा पैक, दो अदद सिरिंज 60 एमएल की, 17 अदद नकली क्यूआर कोड, 3 अदद फेविक्विक, एक अदद सीलिंग मशीन व एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया।
मौके पर गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र जवाहर लाल के रूप में हुई है, जिसके विरूद्ध थाना हरदी में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 व आबकारी अधिनियम की धारा 60, 72 के अन्तर्गत थाना हरदी में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार जनपद में विषेश प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर ये बड़ी कार्रवाई की गयी।
इस कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक विवेक सिंह चैहान, विमल मोहन वर्मा, डॉ. समता सरोज, विपिन कुमार, राकेष कुमार यादव, आदि शामिल रहे।