बहराइच : मृतका का शव लेकर आंदोलन पर उतरा परिवार

बहराइच l पयागपुर में बीते मंगलवार की रात हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल महिला राजकुमारी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई l इसी के दरम्यान आज ग्राम खरिहा दपौली में पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले के नेतृत्व में मृतका राज कुमारी के परिजन लाश को ना जलाने को लेकर आंदोलन करने लगे जिस पर सूचना पाकर तुरंत मौके पर उप जिलाधिकारी पयागपुर दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर आनंद कुमार राय, तहसीलदार पयागपुर मुकेश कुमार व थाना प्रभारी पयागपुर राजकुमार पांडेय ने पहुंचकर आंदोलन कर रहे परिवारी जनों को विपक्षियों व क्षेत्रीय लेखपाल के ऊपर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब जाकर आंदोलन कर रहे परिवारी जन शांत हुए |

प्रशासन के द्वारा कार्यवाही किए जाने के आश्वासन पर परिजनों के द्वारा लाश को दफनाया गया

आपको बताते चलें कि पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ख़रिहा दपौली में हुये विवाद में राजकुमारी नाम की महिला की मौत कल हो गई थी अस्पताल ले जाते समय जो गंभीर रूप से घायल होकर कराह रही थी | यह विवाद जमीन के पट्टे को लेकर हुआ था जिसमें विपक्षी ननके, भूरे,अलग राम आदि लोग क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मिलकर मृतका राजकुमारी पत्नी राजकुमार के पट्टे की जमीन पर कब्जा कर रहे थे जब मृतका राजकुमारी ने रोका तो उसे विपक्ष के लोग ईट और पत्थर से मारकर अध मरा कर दिया ; जिससे उसकी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर पर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई l कार्यवाही किए जाने के आश्वासन के बाद परिवारी जनों ने लाश को लाकर मिट्टी में दफना दिया l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट