
कैसरगंज/बहराइच l फखरपुर ब्लॉक के नंदलाल के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शनिवार सेवा निर्मित शिक्षक व कक्षा आठ उत्तीर्ण हुए बच्चों का विदाई समारोह आयोजित किया गया l समारोह की मुख्य अतिथि रही खण्ड शिक्षा अधिकारी संतोषी राणा मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के ऊपर पुष्प अर्जित कर दीप प्रज्वलित किया और अपने संबोधन में बताया शिक्षक कभी भी रिटायर नहीं होता l
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली
जन्म से ही ज्ञान अर्जित करने वह देने की परकाष्ठा पर ही कार्यरत रहता है। सेवानिवृत्त शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की कामना दी l इस मौके पर सेवा निर्मित शिक्षकों ने अपने सेवा भाव में हुए कृतियों का उल्लेख किया l मुख्य अतिथि द्वारा सभी उत्तीर्ण छात्रों को उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में उच्च पद को ग्रहण कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया l कक्षा 8 में बालिकाओं में मालती काजल एवं छाया ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम का आयोजक सुरेंद्र प्रकाश ने मुख्य अतिथि व सेवानिवृत्त शिक्षक हरिशंकर वर्मा ध्रुव नाथ तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों व पेरेंट्स में नई ऊर्जा संचलित की आयोजन का संचालन संदीप कुमार ने किया l इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के पदाधिकारी योगेंद्र यादव, सुभाष वर्मा, बाबूलाल मोरिया, बिलाल अंसारी, जमाल अजहर, उदय प्रताप सिंह, अनुभव मिश्रा, जितेंद्र राय, रामेंद्र सिंह, रामचन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।