बहराइच: जरवल के एडीओ पंचायत को हटाने के मामले मे किसान नेता जिद्द पर अड़े

जरवल/बहराइच। एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 22वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता अपनी मांगों को लेकर अडे नजर आ रहे हुए हैं। बताते चले
जरवल ब्लाक मुख्यालय पर एडीओ पंचायत को हटाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन 22 वें दिन भी जारी रहा। किसान नेता एडीओ पंचायत जरवल बृजेश सिंह को हटाने की अपनी मांग पर अडे हुए है।

भाकियू के प्रदेश सचिव ओम प्रकाश वर्मा ने कहा कि डीएम ने पन्द्रह दिन में जांच कराकर कार्यवाही करने के लिए कहा था। वह समय भी पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर एडीओ पंचायत बृजेश सिंह को बचाने का कार्य किया जा रहा है।

पन्द्रह दिन के अलावा पांच दिन का समय और प्रशासन को दिया जा रहा है, उसके बाद किसान हाइवे जाम कर देगें। इस अवसर पर मध्यांचल जोन महासचिव मोहनलाल वर्मा, जोगिंदर यादव पहलवान , पुत्ती लाल यादव, पप्पू मुन्शी , बफाती , रामराज सिंह, रामसमुझ निषाद, रामकिशोर वर्मा फूलचंद वर्मा समेत मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें