बहराइच : धार्मिक स्थल उजाडने वाले दबंगों पर उग्र हुए किसान नेता

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जरवल/बहराइच। हिंदू धार्मिक स्थल उजाड़ने वाले दबंगों पर जरवलरोड पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने से नाराज ग्रामीणों ने भाकियू जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग की है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अठ्ठैसा के चमणी पुरवा में दूसरे सम्प्रदाय के दबंग लोगों द्वारा सैकडों वर्षों से स्थापित हिन्दू धार्मिक स्थल को जबरन उजाड दिया तथा उसकी ईंट उठा ले गए। दबंगों द्वारा हिन्दू धार्मिक स्थल उजाडने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी

भारतीय किसान यूनियन भदौरिया के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने ग्रामीणों के साथ जरवलरोड पुलिस को तहरीर देकर दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की लेकिन जरवलरोड पुलिस ने उच्चाधिकारियों को गलत जानकारी देकर मामले को रफा दफा कर दिया। कार्रवाई ना होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अवधेश सिंह ने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने तथा जरवलरोड थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग को लेकर 18 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी ।

भारतीय किसान यूनियन भदौरिया के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि हिन्दू धार्मिक स्थल उजाडने वाले दबंगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए और पूर्व स्थिति में उनका धार्मिक स्थल बहाल किया जाए ।

लापरवाही बरतने वाले जरवलरोड थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। किसानों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अतीक अहमद, मोहम्मद अहमद, सुरेश कुमार,पूर्व प्रधान दुःखहरन,अशोक कुमार, बच्चू यादव,गोलू वर्मा, ओम प्रकाश, माया देवी, अनीता भारती,भागदेई ,ननकई,मीरा देवी कमलेश,लल्लू,विद्यासागर समेत लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट