बहराइच : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ किसान दिवस

बहराइच । किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस के दौरान 16 से 20 सितम्बर की अवधि में करनाल हरियाण में भ्रमण कर आये किसानों के दल के कृषक फूलचन्द्र गिरी, मुन्ना लाल वर्मा, लालता प्रसाद गुप्ता व अन्य द्वारा बिजिट के दौरान बनाये गये वीडीओ को प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित सभी किसानों, अधिकारियों को दिखाया गया।

इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा किसानों को सुझाव दिया कि आप लोग करनाल से जो सीखकर आये है उसे अन्य किसानों को बताए ताकि वे भी उसका लाभ उठा सके। जिलाधिकारी ने करनाल बिजिट पर गये किसानों से प्राप्त फीडबैक पर किसानों एवं कृषक उत्पादक संगठनों को निर्देश दिया कि करनाल हरियाणा की तरह आप भी विभिन्न प्रकार के सब्जियों, पौधों आदि की लो टेम्परेचर(पाली हाउस) में तैयार कर अच्छी आय प्राप्त करें।

डीएम ने बताया कि आज कल जरबेरा का उपयोग बुके आदि बनाने में बहुताय से किया जा रहा है। जरबेरा की खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित करें जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होनें जिला उद्यान अधिकारी बहराइच को जनपद के प्रगतिशील किसानों की बैठक बुलाकर योजनाओं में प्राविधानित अनुदान का उपयोग करते हुए झरबेरा की खेती तथा विभिन्न प्रकार के सब्जियों, पौधों की नर्सरी तैयार कराने तथा उनकी बिक्री आदि की व्यवस्था का उचित प्लेटफार्म तैयार करें तथा आगामी किसान दिवस बैठक में हुई प्रगति से अवगत कराये। जनपद के विकास खण्ड मिहींपुरवा से सटे जंगलों में तेदुएं के बढ़ रहे हमलों को दृष्टिगत रखते हुए किसानों को सुझाव दिया कि वन्य जीवों के दृष्टिगत सतर्कता बरती जाय।

बैठक के दौरान किसानों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारित करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उप निदेशक कृषि ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. को बताया कि पीएम किसान योजना की 15वीं किश्त बिना ई-केवाईसी कराये किसानों को नहीं मिलेगी। उन्होनें बताया कि 74 प्रतिशत किसानों का ई-केवाईसी हो गया है शेष किसानों का ईकेवाईसी कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित किसानों से पराली न जलाने की अपील की। उन्होनें उपस्थित किसानों से कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें। गौशालाओं में पराली दान करें जिससे पशुओं को चारे की कमी न होने पाये। उन्होनें बताया कि गौशालाओं से चार पशु पालने हेतु लेने पर 15 सौ रूपये प्रति माह एक पशु पर सरकार अनुदान दे रही है अपने पशुओं को छुट्टा न छोड़े।

बैठक में जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी बहराइच ने बताया कि 01 अक्टूबर से जनपद में धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से फसलों की खरीद प्रारम्भ हो गयी है। धान के अतिरिक्त किसानों द्वारा अपने खरीफ मक्का उत्पादन को भी विक्रय कर सकते है। उन्होनें किसानों से कहा कि दो दिन पूर्व जनपद में आंधी, पानी से फसलों को नुकसान हुआ है जो भी स्टाक विक्रय केन्द्र पर लाये उसमें मिलावट करके न लाये। क्योकि भारती खाद्य निगम खराब, गुणवत्ता अर्पूण खाद्यान्न को नहीं क्रय करता है। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय ने किसानों को पीएम प्रणाम योजना की जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा यूरिया डीएपी के उपयोग में कमी लाने के लिए पीएम प्रणाम योजना लागू की गयी है।

योजनान्तर्गत जनपद में पिछले सालों में जितनी यूरिया डीएपी का उपयोग हुआ है उससे कम उपयोग करने पर बचे पैसे को केन्द्र सरकार किसानों के लिए योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करेगी। उन्होनें किसानों से कहा कि वे मृदा परीक्षण के आधार पर सन्तुलित उर्वकों का प्रयोग करें नैनो यूरिया को अपनाये, जैव उर्वको/कल्चर को अपनाकर दलहनी, तिलहनी फसलें प्राप्त करें तथा अपना उत्पादन बढ़ाये।

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने पशुपालनक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदानक करते हुए किसानों से अपील की कि अन्य किसानों को भी विभाग योजनाओं के लिए प्रेरित करे ताकि जनपद के अधिक से अधिक पशुपालक किसान पशु पालन विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से मिहीपुरवा क्षेत्र में हल्दी, अदरक, कन्टोला की मार्केटिंग की व्यवस्था एंव उत्पादन की जानकारी प्राप्त करते हुए बताया कि इसके लिए मेरे स्तर से इकाई स्थापना उत्पादन के विक्रय का प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है जिसका लाभ आप सबको मिलेगा। इस मौके पर एमएलसी पदमसेन चौधरी ने किसानों को सलाह दी कि बैठक में बताए गये योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अन्य किसानों को जानकारी प्रदान करें ताकि जिले किसानों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी ने भी उपस्थित किसानों इसकी खेती तथा बिक्री केन्द्र आदि के विकास पर कार्य करने की प्राथमिकता गिनायी।

इस अवसर पर लीड बैक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सरयू ड्रेनेज खण्ड शोभित कुशवहा, सचिव मण्डी धन्नजय सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदयशंकर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी डॉ दिनेश चौधरी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, रणविजय सिंह, गंगाधर मिश्र, प्रगतिशील किसान शक्तिनाथ सिंह, बब्बन सिंह, शंशाक सिंह, रामफेरन पाण्डेय व अन्य किसान तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें