भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। जरवल के पुरैनी बहरामपुर मे लगी अचानक आग से पांच परिवारों की गृहस्थी जलकर राख हो गई थी। अग्निकाण्ड पीड़ितों की मदद के लिए किसान नेताओं ने गुड, चना लइया, राशन, और वर्तन वितरित कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है। बताते चले जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम पुरैनी बहरामपुर में शुक्रवार दोपहर लगी भीषण आग में पांच मकान नकदी गृहस्थी समेत सब कुछ जलकर राख हो गयी थी। गांव वालों ने कडी मसक्कत कर आग पर काबू पाया। भाकियू जिलाध्यक्ष, मोहनलाल वर्मा, भाजपा नेता चौधरी पूरन सिंह, डॉ अमरनाथ विश्वकर्मा, कमरूद्दीन, राशिद आदि ने पीड़ितों के घर पहुंच कर लाई, चना ,गुड, कंबल, तेल और खाने पीने के सामान और वर्तन वितरित करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
खबरें और भी हैं...
झारखंड से आए इस जत्थे ने हाथों में तिरंगा लेकर महाकुम्भ में किया स्नान
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
सोमवार से सजेगी ‘कल्पवासियों’ की भक्तिमय ‘राम नगरिया’
सीतापुर, उत्तरप्रदेश
बेवफा पत्नी! किसान पति ने पढ़ाकर बनाया नर्स, अब प्रेमी संग कर रही ऐश
बहराइच, उत्तरप्रदेश