प्रदेश स्तर के नेताओ का जरवल विकास खंड पर हुआ जमावड़ा
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की मासिक पंचायत जरवल विकासखंड मुख्यालय पर किया गया। मुख्य अतिथि प्रताप बहादुर प्रदेश अध्यक्ष व अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद गौतम ने की तथा संचालन मुख्य जिला मीडिया प्रभारी बहराइच मो0 मुकीद सिद्दीकी राज ने किया। किसानों को संबोधित करते हुए युवा जिला मीडिया प्रभारी अजय वर्मा द्वारा विकासखंड जरवल मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की पंचायत की गई जिसमें सैकड़ों किसानों ने अपनी अपनी मांगे रखी।
किसानों नेताओ ने शौचालय व आवास में नाम छूटे हैं उसे तत्काल नाम सम्मिलित किया जाए की बात कही ये भी कहा कि सूची में ग्राम सभा करमुल्लापुर मैं अभी तक एक भी आवास नहीं बना है और ना तो नाली और ना ही खड़ंजा का निर्माण हुआ। तत्काल करवाया जाए की बात भी कही।ये भी कहाकि वर्तमान सेक्रेटरी को ग्राम रुदाईन से हटाया जाए किसानों ने उनके ऊपर आरोप लगाया की आवास एवं शौचालय के संबंध में बीस बीस हजार का मांग कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत हसनापुर धवरिया से सेक्रेटरी महीप सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।
ग्राम पंचायत हसनापुर में सहाबुद्दीन के घर से मैं नाईम मिस्त्री के घर तक नाली की तत्काल निर्माण करया जाए
इस मौके पर बाबा रामलाल वैद जिला कोषाध्यक्ष, सज्जाद सिद्दीकी युवा जिला प्रभारी बहराइच, राजू कुमार चौहान , मतलूब अहमद , अनवार अहमद, वाह भारी संख्या में कार्यकर्ता का महिला पुरुष मौजूद रहे।