बहराइच : बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसान परेशान

फखरपुर/बहराइच l कैसरगंज क्षेत्र के कुछ क्षेत्रों में रात से बूंदाबांदी आसार देखने को मिला वहीं सुबह लगभग 10 बजे से साम 3 बजे तक रुकनापुर कुंडासर बखरौली मुंगेशपुर गांव क्षेत्र में झमाझम बारिश के साथ ओला पत्थर की बारिश हुई जिससे किसानों के माथे पर चिंता की सिकन आने लगी किसान मेराज अहमद ने बताया कि इस समय तिलहन की फसल को काटकर इकट्ठा ही किया गया था की झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि की बारिश हुई जिससे पक्की तिलहन की फसल बर्बाद हो गई। किसान प्रवेश चौधरी ने कहा कि गेहूं की फसल भी बिल्कुल पकने वाली है l इस तेज बारिश व ओलावृष्टि से खड़ी फसल सब गिर जाएगी जिससे काफी नुकसान होगा।

तिलहन व मसूर की फसलों के साथ-साथ आम के पेड़ों में आए पुष्प का हुआ भारी नुकसान

वहीं वदूदर्रहमान ने बताया कि मसूर की फसल बिल्कुल काटने वाली थी आसपास में कुछ लोगों की फसल कट चुकी थी इस ओलावृष्टि से दाल सब झड़ कर मिट्टी में दब गए जिससे किसानों के मेहनत व रकम सब बर्बाद हो गया किसान उसी की आस में कुछ सपना सजाए हुए थे जो कि प्रकृति की इस मार से सपना चकनाचूर हो गया। किसान मोहम्मद अख्तर ने बताया कि आम के पेड़ों में इस वर्ष बहुत ही अच्छी पुष्प आए थे जिससे फल में काफी बढ़ोतरी होती लेकिन प्रकृति की इस अनहोनी बरसात व ओलावृष्टि से पुष्प झड़कर सब जमीन में गिर गए जिससे फलों की वृद्धि कम हो जाएगी और काफी नुकसान झेलना पड़ेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले