बहराइच: बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 40 वर्षीय व्यक्ति की ईंट से कूचकर की हत्या

  • नानपारा में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं

नानपारा/बहराइच l कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम केशवपुर में शराब भट्टी के पास रंजिश को लेकर एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने दिनदहाड़े ईट से कूट-कूट कर हत्या कर दी l सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है।

बताया जाता है कि शमसुद्दीन उर्फ पहाड़ी 40 वर्ष पुत्र सज्जन निवासी बहादुर पुरवा का करीब 10 महीने पहले केशवपुर के कुछ लोगों से विवाद हो गया था और उसने किसी पर चाकू चला दिया था इसके बाद से चली आ रही रंजिश में कुछ लोगों ने मंगलवार की सुबह 10:00 बजे के बाद पहाड़ी को गांव पर बुलाया जब वह मोटरसाइकिल से शराब भट्टी के पास पहुंचा इसी समय कुछ लोगों ने दिनदहाड़े उस पर ईटों से लगातार वार करके हत्या कर दी।

बताते हैं मृतक के ऊपर कोतवाली में कई मुकदमें पहले से दर्ज हैं। वहीं दूसरी और दो समुदाय अलग अलग होने से गांव में सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन