बहराइच : संविधान दिवस पर ध्वज वंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

मिहींपुरवा/बहराइच l भारतीय संविधान दिवस पर एवं गत माह की भांति इस माह भी अंतिम रविवार को ब्लॉक मुख्यालय मिहींपुरवा पर स्थापित सेनानी स्मारक के समक्ष जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में ध्वज वंदन कार्यक्रम संपन्न हुआ l इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-उत्तराधिकारी अमर सिंह वर्माजी ने ध्वजारोहण किया l

ध्वज रक्षक जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने वन्देमातरम्, ध्वजगीत, सामूहिक रूप से प्रतिज्ञा तथा राष्ट्र गान  जन गण मन व कौमी नारा वंदेमातरम, आजाद हिन्द जिन्दाबाद के साथ ध्वज वंदन संपन्न कराया l तत्पश्चात विगत 9 अक्टूबर से चल रहे दलित गौरव संवाद कार्यक्रम का समापन परवानी गौढी में वरिष्ठ नेता अवधराज पासवान  को सम्मानित करके दलित गौरव पदयात्रा भी किया गया l

पदयात्रा के संचालक सेवादल के पूर्व जिलाध्यक्ष व दाण्डी यात्री इन्द्र कुमार यादव ने कहा कि आज ही के दिन भारतीय संविधान की संरचना की गई थी, जिसके रचनाकार बोधिसत्व डाक्टर भीमराव आंबेडकर थे l इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक विनय सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में हमें भारतीय संविधान की रक्षा व सुरक्षा हेतु लामबंद होने की आवश्यकता है l

उन्होंने कहा कि हम पहले लडे थे, गोरों से, अब लडेगे देश व समाज विरोधी चोरों से, उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके हाथ में डण्डा है, तो हमारे हाथ में झण्डा है l अमर सिंह वर्मा ने कहा कि गांव शहर और गली गली, अब संविधान के लिए लडेगा सेवादली l उन्होंने कहा कि देश का तिरंगा, अब नही चलेगा दोरंगा l

पदयात्रा के समापन पर सहभोज किया गया l जिसमें शिवसागर, नत्थाराम, विष्णु यादव नंद कुमार रावत राम अचल राव, पुष्पा गौतम आदि ने भाग लिया l 

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें