बहराइच : जनपद में 23 सितम्बर तक होगा खाद्यान्न का वितरण

बहराइच। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त अन्त्योदय अन्न योजना तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को माह सितम्बर 2023 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नियमित वितरण का कार्य 12 सितम्बर से प्रारम्भ हो गया है, वितरण कार्य 23 सितम्बर तक होगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति राशन कार्ड 35 कि.ग्रा. खाद्यान्न (21 कि.ग्रा. चावल 14 कि.ग्रा. गेहूॅ) तथा पात्र गृहस्थी योजना कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 कि.ग्रा. खाद्यान्न (03 कि.ग्रा. चावल तथा 02 कि.ग्रा. गेहूॅ) का वितरण निःशुल्क किया जायेगा। इसके अलावा अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारकों को प्रति किलो 18 रूपये की दर से प्रति राशनकार्ड 03 कि.ग्रा. चीनी का वितरण भी किया जायेगा।

डीएसओ ने बताया कि वितरण कार्य ई-पॉस मशीन के द्वारा आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया के द्वारा होगा, जिन लाभार्थियों का अंगूठा अपरिहार्य कारणों से ई-पॉस मशीन पर नहीं लगेगा (आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होगी) उन्हें 23 सितम्बर को मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के आधार पर वितरण किया जायेगा।

डीएसओ ने कार्डधारकों से अपेक्षा की है कि अंगूठा लगाने के बाद तत्समय खाद्यान्न प्राप्त कर लें, यदि किसी कोटेदार द्वारा किसी कार्डधारक को राशन नहीं दिया जाता है तो वह इसकी सूचना क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक/पूर्ति निरीक्षक को अवश्य दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें