
ग्रामीणों ने लगाया आरोप, तहरीर देकर कार्यवाही की मांग
भास्कर ब्यूरो
जरवल/बहराइच। ईसाई मिशनरियों के एजेंटों पर प्रार्थना सभा आयोजित करने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि रविवार को ईसाई मिशनरियों के एजेंट भोले भाले ग्रामीणों को इकट्ठा कर प्रार्थना करने और प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार जरवल ने निरीक्षण कर प्रार्थना सभा बंद करने के निर्देश दिए है। रविवार को जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम तप्पेसिपाह, नई बाजार में ईसाई मिशनरियों के एजेंटों द्वारा भोले-भाले ग्रामीणों को प्रलोभन और प्रार्थना कराने के नाम पर इकट्ठा किया जाता है l विगत 5 वर्षों में प्रार्थना सभा में जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं,और उनकी आस्था प्रभु ईसा मसीह में होती दिख रही है। गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर के ईसाई मिशनरी के प्रार्थना सभा का विरोध करते हुए जरवलरोड पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों की सूचना पर जरवलरोड पुलिस ने पहुंच कर प्रार्थना सभा में इकट्ठा हुए करीब चार दर्जन लोगों से पूंछतांछ की है।
धर्म परिवर्तन की सूचना पाकर नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार भी पहुंच गए उन्होंने पुराना सुबह में मौजूद लोगों से पूछताछ की। मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रार्थना सभा को बंद करवा दिया गया है,जिनको प्रार्थना करनी है,अपने घर पर करे।किसी के घर पर सामूहिक रुप से इकट्ठा हो न करे।