दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
मिहींपुरवा/बहराइच। ब्लॉक मिहींपुरवा अंतर्गत वन्य जीव प्रभाग कतर्नियाघाट के ग्राम पंचायत कारीकोट के मजरा लोहारा में एक मासूम बच्ची पर बीते दिनों में तेंदुआ ने हमला किया था। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे ध्यान में रखते हुए डीएफओ आकाश दीप बधावन द्वारा मानव जीवन और वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर लगातार अथक प्रयास किए गये।
जिसे ध्यान में रखते हुए डीएफओ ने अपनी महजूदगी में लेपर्ड को पकड़ने हेतु पिंजरा लगवाया और सूझ बूझ के धनी और कतर्नियाघाट व सुजौली के रेंज रह चुके डिप्टी रेंजर रामकुमार जिनका प्रेजेंस ऑफ माइंड और दूर दृष्टि के धनी को लगाया गया। सुरक्षा व्यवस्था के मामले में डीएफओ आकाश दीप बधावन काफ़ी सक्रिय रहते हैं।
डीएफओ के निर्देशन में रेंजर अनूप कुमार, रेंजर ताराशंकर यादव की तत्परता, लगन और सुरक्षा व्यवस्था में जरा भी कमी नहीं पाई गई। जिसके परिणाम स्वरूप मानव के लिए हमलावर बने मादा तेंदुए को कम समय में ही पकड़ लिया गया। अब ग्रामीणों में सुकून का माहौल देखा जा रहा हैं, नही तो ग्रामीण अपने घरों से निकलने में डरते थे पर तेंदुआ कैद होते ही सभी के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर डिप्टी रेंजर राधेश्याम, वन दरोगा अनीस कुमार, एसटीपीएफ, डब्लू टी आई मौके पर मौजूद रही।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X