बहराइच: वन क्षेत्राधिकारी ने किया तीन सौ पौधो का वितरण

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l चिलचिलाती धूप में घने पेड़ों की छाया मां की ममता के समान सुकून देती है। जीवन की सरलता और सहजता के लिए पेड़-पौधे बेहद जरूरी हैं। पेड़ों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसकी समुचित देखभाल भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है ये बाते  वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने हुकुम सिंह इंटर कालेज परिसर मे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधे रोपण करते हुए कही। उन्होने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध रोपण बेहद आवश्यक है।

उन्होने नीबू, अमरूद आदि के तीन सौ पौधो का वितरण भी किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक विश्वपाल सिंह ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण संरक्षण का पालन करते हुए कम से कम पांच पांच पौधे का रोपण अवश्य करना चाहिए। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अहमद हसन ने कहा कि पौधरोपण का आने वाले वर्षों में व्यापक स्तर पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

यह भविष्य में बाढ-सूखा पर काबू के लिए कारगर साबित होगा।इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य ज्ञानचंद कनौजिया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि हेमन्त कुमार सिंह, इंजीनियर शशांक सिंह,वन दरोगा राम विनोद यादव, शीतला यादव,सहित विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे l 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें