बहराइच: लोन दिलाने के नाम पर 50 हजार की ठगी, पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइच l नगरपंचायत कैसरगंज पवना निवासी लालजी वर्मा से लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने 49,980 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोतवाली कैसरगंज में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। लालजी वर्मा के अनुसार, 10 फरवरी 2025 को वह फोटोस्टेट कराने गए थे, जहां राजू चौहान नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया।

राजू ने खुद को लोन एजेंट बताते हुए 20 लाख रुपये का लोन दिलाने का आश्वासन दिया और फाइल चार्ज व अन्य खर्चों के नाम पर 45,000 रुपये नकद तथा 4,980 रुपये ऑनलाइन ले लिए।

जब कुछ दिन बाद लालजी ने लोन की स्थिति पूछी तो राजू ने बताया कि फाइल बैंक में जमा हो गई है और होली की छुट्टी के बाद पैसा खाते में आ जाएगा। लेकिन इसके बाद आरोपी दुकान बंद कर फरार हो गया और फोन भी नहीं उठा रहा है।पीड़ित ने थाने में प्रभारी निरीक्षक से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर ठगी गई राशि वापस दिलाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया तहरीर मिली है मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन