मिहींपुरवा/बहराइच l राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान राधे लाल हरीनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से मिहींपुरवा कस्बे स्थित सर्वोदय इंटर कालेज में शनिवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में भारत नेपाल सीमा के सीमावर्ती गांवो से आए गरीब ग्रामीणो की आंखों की जांच कर निशुल्क दवा व चश्मा वितरित किया गया ।
जांच के दौरान मोतियाबिंद की बीमारी से ग्रसित मरीजों को निशुल्क आपरेशन के लिए बाराबंकी स्थित विजय लक्ष्मी अस्पताल के लिए ले जाया गया । शिविर के दौरान लगभग 350 मरीजों की निशुल्क जांच की गई । इस दौरान 60 चिन्हित मरीजों को मोतियाबिंद के निशुल्क आपरेशन के लिए टीम द्वारा साथ ले जाया गया । मरीज को कल ऑपरेशन के बाद पुन वापस बस द्वारा मिहींपुरवा वापस पहुंचाने की भी व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गई है ।
इस अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बहराइच विभाग प्रचारक डाक्टर अवधेश जी, राधेलाल हरिनारायण चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक रवि अग्रवाल, डा. शोमनाथ शुक्ला, डा. अरविन्द मिश्रा, विजय लक्ष्मी अस्पताल के डा. आशीष वर्मा, डा. राहुल वर्मा, डा. संदीप प्रजापति, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विद्यार्थी विस्तारक महेश्वर, सह जिला कार्यवाह तीरथराम, सीमा जागरण मंच के जिला महामन्त्री योगेन्द्र मौर्य, जिला सेवा प्रमुख सुरेश, हुकुमचन्द, हेमन्त वर्मा, नीरज मिश्रा, हरगोविन्द पाण्डेय, सर्वोदय इंटर कालेज के प्राचार्य मनोज यादव, हरीश वर्मा, आदेश शुक्ला, मदन लाल, संजय रावत, विनोद कुमार, जीत बहादुर सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व संघ परिवार के दायित्वधारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।