बहराइच : नववर्ष की पूर्व संध्या से लेकर देर रात्रि तक गुलजार रहे मयखाने 

क़ुतुब अंसारी 

संगीतमयी रात्रि को युवाओ ने बनाया यादगार लगाते रहे ठुमके और लड़खड़ाती जुंबा से बोले हैपी..हैपी न्यू ईयर !

जरवल ( बहराइच )अलबिदा 2018 को कहते हुए 2019 के आगमन की खुशी मे पूर्व संध्या से लेकर देर रात्रि तक युवाओ ने यहाँ यादगार के रूप मे मनाते हुए देर रात्रि तक मयखाने की दहलीज पर दस्तक देते रहे।नए वर्ष की खुशी को लेकर युवाओ मे खासा जोश भी दिखाई दिया डी जे की फिल्मी धुनों पर थिरकते युवाओ की मस्ती देखने लायक थी रात्रि के बारह बजते बजते युवाओ का जोश पूरे शबाब पर पहुँच चुका था।जैसे ही उन लोगों को नए साल के आगमन की बात जेहन मे आई अपने दोस्तों को लड़खड़ाती जुंबा से बोले हैपी हैपी न्यू ईयर दोस्त।वैसे जो भी हो इस बार खास कर युवाओ ने 2018 को अलविदा कह नए साल 2019 को यादगार के रूप मे मना कर यहाँ चर्चा का विषय जरूर बना दिया।
बुजुर्गों ने मंदिरों मे रामधुन के साथ मनाया नूतन वर्ष 2019
जरवल।एक ओर जहाँ युवाओ ने पश्चिमी कल्चर मे मदहोश होकर नए साल की लोगों को यहाँ सौगात दी तो बुजुर्गों ने भारतीय संस्कृति को ध्यान मे रखते हुए कस्बे के मंदिरों में देर रात तक राम धुन करने के बाद लोगो को भगवान का प्रसाद ग्रहण करवा कर अपने इष्ट मित्रों को नए साल की बड़े ही सादगी के साथ बधाई दी।