बहराइच: जंगली हाथियों के बचाव पर आयोजित हुई गजमित्र एवं ग्रामीणों की गोष्टी

  • गजमित्र परखेंगे हाथियों का स्वभाव, ग्रामीणों को करेंगे सतर्क

मिहींपुरवा/बहराइच l कतर्निया घाट वन्य जीव विभाग में हाथी मानव संघर्ष को कम करने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण दिया गया l कतर्निया घाट रेंज के एक अवेयरनेस सेंटर पर गजमित्रों को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया l मालूम हो कि कतरनिया में इस वक्त हाथियों का मोमेंट लगातार हो रहा है विगत दिनों टूरिस्ट केबिन के करीब हाथियों को देखा गया था। प्रशिक्षण में हाथी मानव संघर्ष प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई l

ऑफ के सलाहकार नासिक अली ने तकनीकी नवाचार की जानकारी दी उन्होंने बताया कि रेल गार्ड कैमरे से जंगली हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी l जैसे ही हाथी गांव की ओर बढ़ेंगे प्रभागीय बना अधिकारी को तुरंत एसएमएस और फोटो के माध्यम से सूचना मिल जाएगी l प्रशिक्षण में मुआवजा भीम की जानकारी भी दी गई l

वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों एवं किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया l गज मित्रों से ग्रामीणों को जागरूक करने का अनुरोध किया। प्रशिक्षण में आंबा ,बर्दिया, विशुनापुर, रामपुरवा ,फकीरपुरी ,लोहरा, आजमगढ़पुरवा, कोहली आदि के गज मित्रों ने हिस्सा लिया। गज मित्रों ने अपने अनुभव साझा किया।

कार्यक्रम में कृति चौधरी प्रशिक्षुआईएफएस, रेंज अधिकारी कतर्निया आशीष गौड़, राधेश्याम, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के दबीरहसन , वन दरोगा मयंक पांडे, अवनीश कुमार जय नारायण सुरेश मौर्य आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन