बहराइच l थाना रुपईडीहा पुलिस व SSB की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उनके द्वारा चेकिंग के दौरान अंतरराष्ट्रीय ठग गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। यह चारों सदस्य रमी जैसे गेमिंग एप के जरिए की वारदात को अंजाम देते थे।
गैंग द्वारा अब तक 50 लख रुपए का वारा न्यारा किए जाने की बात स्वीकारी गई है। यह चारों सदस्य नेपाल जा रहे थे तभी अचानक भारत नेपाल सीमा पर SSB व पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी जब उनके वाहन को रोका गया तो इनके पास से 27 बेशकीमती मोबाइल फोन बरामद हुए साथ ही साधन के पास से अलग-अलग कंपनियों के 49 सिम कार्ड, एक महिंद्रा थार, 46 हजार 320 रुपए नगद, अलग-अलग कंपनियों के 10 डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, एक लैपटॉप, पावर बैंक, व विद्युत उपकरण बरामद हुए।
गिरफ्तार चारों अभियुक्त बहराइच के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों पर भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 319 (2) दो 131(4) के तहत FIR दर्ज कर ली गई हैं और इन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है इनकी गिरफ्तारी रुपईडीहा थाना क्षेत्र के सीसी भारत नेपाल सीमा से हुई है।