सघन मिशन इंद्रधनुष की नब्बे फीसदी प्रगति पर थपथपाई अधिकारियों की पीठ
स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता वृद्धि पर दिया जोर
बहराइच l राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य स्तरीय महाप्रबंधक डॉ० मनोज कुमार शुक्ल ने जनपद में सात मार्च से चल रहे सघन मिशन इंद्र धनुष-4.0 अभियान का जायजा लिया। दो दिवसीय भ्रमण के दौरान उन्होंने जनपद के अर्बन व ईंट भट्ठा सहित दो ब्लाकों के टीकाकरण सत्रों की गुणवत्ता परखी व अधिकारियों, कर्मचारियों की क्षमता वृद्धि पर जोर देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
गौरतलब है कोरोना संक्रमण काल की अवधि में सम्पन्न हुए नियमित टीकाकरण में छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सघन मिशन इंद्र धनुष-4.0 अभियान के तहत किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य बच्चों व गर्भवती माहिलाओं को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करना है । अभियान को गति देने व कार्यक्रम की गुणवत्ता परखने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य स्तरीय महाप्रबंधक डॉ० मनोज कुमार शुक्ल ने अर्बन सहित जनपद के दो ब्लाकों का भ्रमण किया।
इस दौरान उन्होंने ब्लॉक चित्तौरा के ईंट भट्ठा व दो अन्य टीकाकरण सत्र, कैसरगंज के दो टीकाकरण सत्र व जरवल में कोल्ड चेन पॉइंट सहित दो टीकाकरण सत्रों की गुणवत्ता परखी और आला अधिकारियों से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की क्षमता वृद्धि के लिए 31 मार्च से पहले प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए । उन्होंने मानव संपदा को आवश्यकता अनुसार व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए ताकि सभी जगह गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा सके ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जयंत कुमार ने बताया कि कोरोना काल में आयोजित नियमित टीकाकरण सत्रों में शून्य से दो वर्ष की आयु वर्ग के 31430 बच्चे व 8576 गर्भवती महिलायें टीकाकरण से वंचित रह गई थीं । सात मार्च से चलाए जा रहे सघन मिशन इंद्र धनुष-4.0 अभियान के दौरान अब तक 28552 बच्चों का टीकाकरण कर 90.84 फीसदी व 5765 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित कर 67 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया है । उन्होंने महाप्रबंधक के आगमन के लिए उनका आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जतायी और कहा कि उनके सहयोगात्मक पर्वेक्षण से बहुत कुछ सीखने को मिला है जिसकी वजह से आगामी दिनों में जनपद के टीकाकरण अभियान को एक नई गति मिलेगी ।
इन बीमारियों से होगा बचाव
टीकाकरण से तपेदिक, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस और खसरा जैसी सात जानलेवा बीमारियों से बचाव होगा l